सिमडेगा: अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का सिमडेगा पुलिस ने किया पर्दाफाश। इस कारोबार से जुड़े एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 155 किलो गांजा भी बरामद किया है। बरामद गांजा का मार्केट मूल्य करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके पश्चात चेकिंग अभियान के दौरान सफेद रंग के चार पहिया वाहन से 155 किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इन गांजा तस्करों के विरुद्ध सिमडेगा थाना कांड संख्या- 74/2024, दिनांक- 15/06/2024 धारा- 414 भा०द०वि० एवं 20(b) (ii) (c)/22(c) एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों ने झारखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 1. शशांक मिश्रा उर्फ राहुल, पिता ओम प्रकाश मिश्रा, ग्राम केसवापुर, थाना- बिनगा, जिला- श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश)। 2. उदय प्रसाद मेहता, पिता-अर्जुन प्रसाद, सा०-सिन्दुर नगवा, थाना-कोर्रा, जिला-हजारीबाग। 3. श्रधाकर नायक उर्फ। दादा उर्फ मुकेश, पिता-मुरली नायक, सा०-गुच्छा पाडा, थाना-बासुनी, जिला-बोध। 4. सुदाम मल्लिक, पिता दास मल्लिक, सा०-हल्दीपल्ली, थाना जिला-सोनपूर। बरामद सामान की विवरणी - 1. कुल बरामद गाँजा 154,910 किलो ग्राम 2. घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का ईकोस्पोर्टस वाहन 3. अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त मोबाईल छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों का नाम एसडीपीओ पवन कुमार, सदर थानाप्रभारी बिनोद कुमार पासवान, ठेठईटांगर थानाप्रभारी सच्चिदानन्द गुप्ता, एसआई मनीष कुमार, संजीत कुमार, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार, किशोर कुजूर सहित अन्य शामिल रहे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.