सिमडेगा: जिले के कुछ सुदूरवर्ती क्षेत्र में लूटपाट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें खासकर बोलबा थाना अंतर्गत के क्षेत्र शामिल हैं। इस क्षेत्र में व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटना आए दिन सामने आ रही है। इसी क्रम में बुधवार को एक व्यापारी से लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है.
बोलबा थाना प्रभारी विकास कुमार महतो से मिली जानकारी के अनुसार बोलबा थाना क्षेत्र के आलिंगगुढ में एक महुआ व्यापारी महुआ बेचकर 3500 रुपया अपने ड्राइवर को देकर सिमडेगा अपने घर पहुंचाने को दिया। वहीं पैसा लेकर ड्राइवर जैसे ही कुंदुरमुंडा जंगल के समीप पहुंचा। कुछ हथियार बंद अपराधी हथियार के बल में उससे पैसे लूट कर फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी बोलबा पुलिस को मिली। पुलिस छापामारी करते हुए लूटपाट करने वाले एक आरोपी हेमंत बड़ाईक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इसके पास से एक देशी कट्टा मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा विगत 11 अप्रैल को मचकट्टा जंगल में केरसई के पांच व्यापारियों से हजारों की लूटपाट की घटना में शामिल था। थाना प्रभारी ने बताया कि लूटपाट की घटना का मास्टर माइंड सुबोध बड़ाईक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
It is a long established fact that a reader will be distracted.