सिमडेगा: नशीली दवा का सेवन से युवाओं की बर्बाद होती जिंदगी के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। सिमडेगा का युवा नशीले दवा के चक्कर में आकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे थे। जिसके पश्चात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी छिपे तरीके से युवा पीढ़ी को नशीली दवा बेचने वाले एक कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इसके पास से काफी मात्रा में नशीली दवा मिले है.
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिला थी कि जिला मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार टांड में कपड़ा दुकान खोलकर मो. दानिश नाम के एक व्यक्ति द्वारा नशीले कैप्सुल दवा की चोरी छिपे बेची जा रहा है. सुचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर छापेमारी दल का गठन कर बाजार टांड में त्वरीत छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में दानिश को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस को इसके पास से PAYEEVON SPAS PLUS लिखा हुआ 48 पत्ता कैप्सूल यानि कुल 480 कैप्सूल मिले है. इस संदर्भ में सिमडेगा थाना कांड सं0-52/24, दिनांक- 02.05.2024 धारा-414 भा०द०वि० एवं 22 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज करते हुए दानिश को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति उड़ीसा से ये नशीली दवा लेकर आता था और सिमडेगा की युवा पीढ़ी को नशे के लिए बेचा करता था. पुलिस उड़ीसा राज्य के नशे की दवा के सप्लायर की तलाश में है.
It is a long established fact that a reader will be distracted.