रांचीः चुनाव से ठीक कुछ दिन पूर्व राजधानी में ईडी की बड़ी कार्रवाई जारी है. मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है. जहां से भारी मात्रा में पैसे बरामद किए गए हैं. जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है। बता दें कि ईडी की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से 25 करोड़ रुपए मिले हैं. यह रकम और भी बढ़ सकती है. फिलहाल गिनती जारी है. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौकर जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं. हालांकि मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है.
ईडी ने सोमवार सुबह रांची में कई जगहों पर एकसाथ छापेमारी की है. ईडी ने रांची के धुर्वा स्थित सेल सिटी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है. जिसमें निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है. संजीव लाल के आवास में भी छापेमारी चल रही है. आपको बता दें कि लगभग ईडी के 16 अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं. सुबह 5:30 बजे ही ईडी की टीम संजीव लाल के घर पहुंची और मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की है। रांची के पिठोरिया, टाटीसिल्वे, कांके सहित कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसे लेकर बैंक अधिकारी को बुलाया गया था।
It is a long established fact that a reader will be distracted.