सिमडेगा: लगभग 2 हफ्तों से खराब हुए ट्रांसफार्मर के कारण बिजली न होने की समस्या झेल रहे जोराम के ग्रामीणों को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के प्रयास से ट्रांसफार्मर बदला गया। इसके लिए कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के निर्देश पर उसके प्रतिनिधि समी आलम, ठेठईटांगर प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम आदि ने बुधवार को मरम्मती केंद्र पहुंचकर विभाग से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर दिलवाया, जिसे लेकर जोराम में पुराने स्थान पर लगाने का कार्य किया जा रहा है। विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के प्रयास से मिले ट्रांसफार्मर पर ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.