सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण, तिथि भोजन, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण, CWSN जांच एवं वितरण, इको- क्लब एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम, विद्यालयों में पौधा रोपण, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन की स्थिति, शून्य नामांकन विद्यालय की स्थिति, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र, गुरुजी क्रेडिट कार्ड एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत कल- 961 विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालित है जिसका नामांकित छात्रों के विरुद्ध औसत आच्छादन की स्थिति समीक्षा कर सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 -25 में विद्यालय में तिथि भोजन आयोजन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक छात्र विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अपने जन्मदिन, शादी सालगिरह तथा क्षेत्रीय पर्व त्यौहार के अवसर पर विद्यालय में जाकर कार्यक्रम कर तिथि भोजन कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने स्किल सेल एनीमिया का जांच व स्क्रीनिंग जिले के सभी स्कूलों में सुनिश्चित कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इको क्लब एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में वृक्षारोपण कराने की बात कहीं। जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिले के शत् प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने का निर्देश दिया। तथा आउट ऑफ़ स्कूली छात्र छात्राओं का चिन्हित कर उसे पुनः स्कूल से जोड़ने का निर्देश दिया। जिले के चार विद्यालय जिसमें नामांकन शून्य है उसे बंद करने की बात कहीं।
CWSN जांच एवं वितरण के तहत दिव्यांग छात्र छात्राओं को सहायक सामग्री उपलब्ध कराया जाता जिसका समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने गुरु जी क्रेडिट कार्ड एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बच्चों का फार्म भरवाने कर योजना से आच्छादित करने की बात कहीं।सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ कार्यक्रम की समीक्षा का उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.