सिमडेगा: जिला कार्यालय में जिला शिक्षा पदादिकारी के द्वारा सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के प्रमाणपत्र दिया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि अभी के समय शारीरिक शिक्षा बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है जिससे शारीरिक और मानसिक विकास बच्चों में हो पाती है, और बच्चों का जुड़ाव खेल के माध्यम से भी विद्यालय में हो पाएगी जिससे विद्यार्थियों की उपस्थिति स्कूल में बढ़ेगीl सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं का योगदान से समुदाय मे शारीरिक गतिविधि हो पायाl यह कार्यशाला सिमडेगा जिला के कोलेबिरा, बानो, सिमडेगा, ठेठईटांगर, पाकरडाँड़ प्रखंड के सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं के द्वारा 24 गाँव में प्रोजेक्ट छालंग के तत्वाधान में शारीरिक शिक्षा विद्यालय के गर्मी छूटी में किया हैl
इसमें अल्मा मेटर और साख फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं का चुनाव किया गया और दानी फाउंडेशन, पिरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रोजेक्ट छलांग के मॉड्यूल के अनुसार गर्मी छुट्टी में एक महीने का शारीरिक शिक्षा से संबंधित गतिविधि कराया गया l सामाजिक नेतृत्वकर्ताओ ने 24 समुदाय के बच्चों को शारीरिक गतिविधि प्रतिदिन को कराई गई l इससे बच्चों मे ड्राप आउट कि स्थिति कम हो रही है और गर्मी छुटी के बाद ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल आ रहे है l ये गतिविधियों 500 बच्चों के साथ कराया गया l
कार्यक्रम पर अल्मा मेटर के प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र कंसारी, क्षेत्र समन्वयक रश्मि होरो, दीपक दस, आशा तोपनो, शशि भूषण साहू और 50 सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं के साथ कार्यशाला को सफल बनाने में पूरा योगदान दियाl
It is a long established fact that a reader will be distracted.