सिमडेगा: सिमडेगा में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर डीसी अजय कुमार सिंह ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सभी जिले वासियों से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की अपील की है। डीसी ने कहा कि सभी लोगों के जागरूकता और सहयोग से ही सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है, उन्होंने सभी दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की है। साथ ही साथ वाहन चलाते समय शराब नहीं पीने की सख्त हिदायत भी दी है। डीसी ने कहा कि नशा के हालात में वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिला प्रशासन शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विभाग कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले की गलती से कई लोगों की जाने जा रही हैं और कई लोग घायल भी हो रहे हैं। बताया गया कि पुलिस और विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ अन्य कार्रवाई भी की जा रही है। सभी तरह के वाहन चालकों से सहयोग किया अपील की गई है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.