सिमडेगा: सात सालों तक गांव में बिजली नहीं रहने के बावजूद बिजली बिल की समस्या से ग्रसित केरसई प्रखंड के सैकड़ो ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का से मुलाकात किया। पूर्व मंत्री सभी ग्रामीणों के साथ विभाग के अधिकारी से मुलाकात की। पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने गलत बिजली बिल में संशोधन करते हुए ग्रामीणों के साथ न्याय करने की मांग की। मौके पर अधिकारी ने भी सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि गलत बिजली बिल की जांच कर सभी ग्रामीणों का बिजली बिल में संशोधन कराया जाएगा। त्वरित कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने झापा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का के प्रति आभार व्यक्त किया है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.