सिमडेगा: सिमडेगा जिला के अंतर्गत सिमडेगा प्रखंड के 6 जून को 6 गाँवों जिसमें मैनबेरा, बिर्केरा, सिकरियाटांड, पत्रा टोली, 5 जून को बगटांड दीपा टोली, गिरजाटोली मेरोमडेगा और टुकुपानी बड़ाईक टोली वहीं 4 जून को हरिन्धरा, मेरोमडेगा बस्ती, खिरजी खुटी टोली और सिकरियाटांड, 3 जून अरानी और ठेठइटांगर में छलांग प्रोजेक्ट के तहत साख फाउंडेशन के द्वारा स्कूलों के इस गर्मी छुट्टी में सामुदायिक स्तर पर बच्चों के साथ खेल मेला का आयोजन किया गया। इस खेल मेला में साख फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर अभिजीत सिन्हा के द्वारा बताया गया खेल मेला में उपस्थित सभी ग्रामीणों को प्रोजेक्ट छलांग के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि खेल के माध्यम से हम अपने जीवन को सफल और सम्पूर्ण बना सकते है एवं साथ में सभी खेल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। खेल मेला में विजय हुए बच्चों को पुरस्कार प्रदान की गई।
साख फाउंडेशन के फील्ड समन्वयकों निर्मल सिंह, मीना, सुरज और सुदर्शन सिंह के द्वारा इस खेल मेला में डोज हैण्ड बॉल, ट्रैफिक रन, 1,2,3,4 बच्चों बनो होशियार, स्टील द ट्रेजर, छिलझपट्टा, म्यूजिक रन, लेट्स डू द एडिसन, पिट्ठू फुटबॉल सहित कई तरह के खेल करवाए गए। खेल के माध्यम से बच्चों का मांशिक एवं शारीरिक विकास किया गया। खेल के माध्यम से बच्चो में एकजुटता बढाई गई। खेल मेला में अरानी पंचायत के मुखिया कंचन नाग भी खेल मेला में शामिल होकर बच्चों को खेल खेलने के लिए उत्साहित किया और बताया की इस तरह के खेल मेला का आयोजन होना चाहिए ताकि बच्चों में उत्साह बनी रहें।
It is a long established fact that a reader will be distracted.